वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, बदरवास में वन भूमि पर अवैध जुताई करते ट्रैक्टर-कल्टीवेटर जब्त - Badarwas

बदरवास - कोलारस परगना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले बदरवास वन परिक्षेत्र में वन भूमि पर अवैध रूप से जुताई करने का प्रयास वन विभाग की सतर्कता से विफल हो गया सूचना के आधार पर विभाग ने मौके पर छापा मारकर ट्रैक्टर-कल्टीवेटर को जब्त कर लिया है और अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है।

वन मंडलाधिकारी, शिवपुरी,  सुधांशु यादव के निर्देश पर, वन परिक्षेत्र अधिकारी, वदरवास,  रवि  पटेरिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें डिप्टी रेंजर  रामकिशन शर्मा (लुकवासा), विकास दुबे (वन रक्षक),  सुदर्शन भार्गव (वन रक्षक) और  डी.डी. पटसारीया (चौकीदार) शामिल थे।

टीम को सूचना मिली थी कि वदरवास क्षेत्र के ब्रह्मथाना की ओर अटूनी के वन क्षेत्र के कुछ लोग ट्रैक्टर - कल्टीवेटर से वन भूमि पर जुताई कर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वन कक्ष क्र.137 पर छापा मारा मौके पर टीम को देखकर अवैध जुताई कर रहे लोग ट्रैक्टर-कल्टीवेटर छोड़कर मौके से फरार हो गए।

वन विभाग ने मौके से ट्रैक्टर-कल्टीवेटर को जब्त कर लिया है और इसे वन परिक्षेत्र, वदरवास में जमा करा दिया है वन विभाग ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ वन अपराध का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है इस कार्रवाई से वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालों को सख्त संदेश मिला है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म