प्रधानमंत्री आवास योजना नवीन ग्रह प्रवेश कार्यक्रम नगर परिषद कोलारस में संपन्न - Kolaras

कोलारस - शासन के निर्देशों के परिपालन में नगर परिषद कोलारस क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत नवीन ग्रह प्रवेश का कार्यक्रम संपन्न हुआ दिनांक 11 जुलाई 2025 को नगर परिषद कार्यालय परिषर में प्रधानमंत्री आवास योजना 1.0 के लाभांवित हितग्राहीयों को ग्रह प्रवेश कराय गए एवं प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 अंतर्गत नवीन स्वीकृत आवास के लाभांवित हितग्राहीयों को स्वीकृती-पत्र प्रदान किये गये। माननीय विधायक महोदय, द्वारा जनता को उद्वोधन में यह बताया गया कि माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा प्रदेश की गरीब मजदूर वर्ग को आवास योजना, लाड़ली बहना योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत, संबल जैसी अनेकों योजनायें संचालित की जा रही हैं, जिससे गरीब मजदूर वर्ग को अर्थिक सहायता प्राप्त हो पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे द्वारा समस्त लाभांवित हितग्राहीयों को बधाई दी, और कहा कि नगर परिषद कोलारस हर आश्रित व्यक्ति को लाभांवित करने हेतु तत्परता से कार्यरत् है शिवहरे द्वारा शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में हितग्राहीयों को जानकारी दी उपरोक्त कार्यक्रम नगर परिषद कोलारस में आयोजित किया गया। 

इस अबसर पर स्थानीय विधायक महेन्द्रसिंह यादव, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, श्रीमती प्रियंका शिवहरे अध्यक्ष नगर परिषद कोलारस, रोहित वैश्य उपाध्यक्ष न.प. कोलारस मण्डल अध्यक्ष भाजपा मंगलसिंह कुशवाह, सोंटू शिवहरे, संदीप चंदेल, राजकुमार भार्गव, राम सड़ैया, सुरेश राठौर, भानू जाट, होतम जाटव, ब्रजकिशोर शिवहरे, मनीष मोहनीयां, सतीश राजौरिया, आनंद ओझा, विकास कुशवाह गोपालकृष्ण वैश्य, राहुल जैन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी रमेश कुमार भार्गव, उपयंत्री एवं नगर परिषद कार्यालय के स्टॉफ के साथ निकाय क्षेत्र के लाभांवित हितग्राही भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म