अपहृता नाबालिग बालिका को ढूंढकर कर आरोप को सतनवाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार - Shivpuri


शिवपुरी - शिवपुरी जिले के अन्तर्गत आने वाले पुलिस थाना सतनवाडा द्वारा अपराध क्रमांक 106/2025 मे अपहृता नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर  आरोपी सनी आदिवासी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।

जानकारी के अनुसार दिनांक 07.07.2025 को फरियादिया आयु 35 साल निवासी ग्राम हाथीगढा थाना सतनवाडा जिला शिवपुरी की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 106/2025 धारा-137(2) बीएनएस का पंजीबध्द किया गया दिनांक 15.07.2025 को अपहृता को दस्तयाब कर कथन लेख किये गये बाद प्रकरण में धारा 96,64 (2) (एम), 65 (1) बीएनएस, 5/6 पाक्सो एक्ट की इजाफा की गयी। एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी अनुभाग शिवपुरी संजय चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी थाना सतनवाडा उनि. सुनील सिंह राजपूत के द्वारा आरोपी को सनी आदिवासी पुत्र बनबारी आदिवासी आयु 20 साल निवासी ग्राम हाथीगढा थाना सतनवाडा जिला शिवपुरी को आज दिनांक 16.07.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

राजपूत उक्त सराहनी कार्य में थाना प्रभारी थाना थाना सतनवाडा उनि. सुनील सिंह सउनि बृजेन्द्र कुमार पाठक, प्र.आर.695 निरंजन सिंह गुर्जर, प्र. आर. 1000 सोनू रजक, आर. 1164 शिवराज धाकड़, आर. 619 पवन कुमार, आर. 1139 विनोद राठौर, प्र.आर.चा. 501 राजेश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म