09 साल से फरार स्थाई वारण्टी पवन पाल को अमोला पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार - Shivpuri



शिवपुरी - शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले पुलिस थाना अमोला द्वारा अपराध क्रमांक 410/2016 मे 09 साल से फरार स्थाई वारण्टी पवन पाल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड के निर्देशन में एवं अति0पुलिस अधीक्षक संजीव मुले व एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे जिले मे स्थाई वारण्टियो के विरुद्ध विशेष अभियान मे थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता को आज दिनांक 15.07.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना अमोला के अपराध क्रमांक 410/2016 के वर्ष 2016 से फरार स्थाई  वारण्टी पवन पुत्र नाथूराम पाल उम्र 30 साल निवासी जाटव मोहल्ला खोड थाना भौतीं जिला शिवपुरी को खोड़ बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया है। 

सराहनीय योगदान - उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी अमोला उनि अंशुल गुप्ता, सउनि हरदयाल जोशी,प्र.आर  राकेश सेंगर, आर. हीरेन्द्र प्रताप सिंह, आर. रामनरेश राठौर, आर. नीतेन्द्र सिंह, आर. बृजराज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म