रन्नौद - कोलारस पुलिस अनुविभाग क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले थाना रन्नौद पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने बाले आरोपी राजेश केवट को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।
जानकारी के अनुसार दिनांक 12.07.2025 को आरोपी राजेश केवट निवासी बेदमऊ के द्वारा नाबालिक बालिका उम्र 16 साल 01 माह को बहला फुसलाकर ले जाकर दुष्कर्म किया जिससे थाना रन्नौद पर अपराध धारा 137(2)BNS इजाफा धारा 64(2)m BNS ,5(L)/6 पॉक्सो एक्ट कायम किया गया।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड के द्वारा नाबालिक बालिकाओं के संबंध मे घटित अपराधों मे त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये हैं उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान एवं पुलिस टीम के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अथक प्रयास किये गये जिसमे सफलता हांसिल करते हुये आरोपी को आज दिनांक 14.07.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जिसे जेल भेजा गया ।
इनकी रही भूमिका- थाना प्रभारी रन्नौद अरविंद सिंह चौहान , म.आर. कृष्णा पाल आर.महेश , आर. सिद्धनाथ की सराहनीय भूमिका रही ।
Tags
Rannod