ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपह्रत नाबालिक बालिका को रन्नौद पुलिस ने सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा - Rannod

रन्नौद - कोलारस पुलिस अनुविभाग क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले थाना रन्नौद पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपराध क्र. 121/25 मे अपह्रत नाबालिक बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर  परिजनों को सुपुर्द किया।

जानकारी के अनुसार दिनांक 08.07.2025 को आवेदिका उम्र 35 साल निवासी ग्राम सजाई थाना रन्नौद ने अपनी लडकी उम्र 16 साल 01 माह को संदेही राजेश केवट निवासी ग्राम बेदमऊ के द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट की थी अवेदिका की रिपोर्ट पर से थाना रन्नौद पर अप.क्र. 121/25 धारा 137(2) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया।

 पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड के द्वारा अपराध को गंभीरता से लेते हुए अपहृत नाबालिक बालिका को जल्द से जल्द दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिए गए।  

उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान की टीम द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत नाबालिक बालिका को दस्तयाब करने के अथक प्रयास किये गये मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी रन्नौद द्वारा पुलिस टीम बनाकर नाबालिक बालिका की पतारसी हेतु आज दिनांक 12.07.2025 को ग्राम ढेंकुआ थाना रन्नौद भेजा गया था जहां से नाबालिक बालिका उम्र 16 साल 01 माह को सुरक्षित दस्तयाब किया एवं परिजनों को सुपुर्द किया गया।

सराहयनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान, सउनि दशरथ सिंह राजपूत, आर. 886 सिद्धनाथ आर.814 महेश, म.आर 457 कृष्णा पाल की सराहयनीय भूमिका रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म