शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, ई अटेंडेंस व्यवस्था अव्यावहारिक, आदेश वापिस हो: शिक्षक संयुक्त मोर्चा - Badarwas


बदरवास :- शिक्षकों पर  लागू की जा रही अव्यावहारिक हाजिरी प्रणाली ई अटेंडेंस के आदेश को वापिस लेने के मांग को लेकर शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन बदरवास तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन में मांग की गई कि शिक्षकों की गरिमा को धूमिल करने वाली इस व्यवस्था को तत्काल बंद किया जाए।

शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री के नाम बदरवास तहसीलदार प्रदीप भार्गव को सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा शिक्षकों को ई अटेंडेंस लगाने का जारी किया आदेश शिक्षकों के मान सम्मान,पद,प्रतिष्ठा और गरिमा को समाज में धूमिल करने का काम करेगा। शिक्षा जैसे पवित्र कार्य करने वाले राष्ट्र निर्माता पर इस तरह की निगरानी अव्यवहारिक,भय पैदा करने वाली और कदापि उचित नहीं है ई अटेंडेंस व्यवस्था पूरी तरह से मोबाइल पर निर्भर है।

अगर मोबाइल नेटवर्क न मिलने, मोबाइल खो जाने,खराब होने या घर भूल जाने के कारण अगर शिक्षक विद्यालय में उपस्थित भी है तो उसकी हाजिरी नहीं मानी जाएगी साथ ही ई अटेंडेंस व्यवस्था को अकेले शिक्षकों पर नहीं अपितु प्रदेश के सभी विभागों पर एक साथ लागू करना चाहिए और शिक्षकों की जो भी समस्याएं और मांगें हैं सरकार को सबसे पहले उनका निराकरण करना चाहिए शिक्षकों ने ई अटेंडेंस वापिस लो के नारे लगाते हुए ज्ञापन सौंपा और मांग रखी कि शीघ्र ही इस अव्यवहारिक आदेश को वापिस लिया जाए इस अवसर पर ई अटेंडेंस के विरोधस्वरूप शिक्षकों ने मानव श्रृंखला भी बनाई ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म