माह जून, जुलाई एवं अगस्त 2025 (तीन माह) की आवंटित खाद्य सामग्री हितग्राहियों को समय-सीमा में प्रदाय की जाए - Shivpuri



शिवपुरी - डिप्टी कलेक्टर ममता शाक्य द्वारा संबंधित सेल्समैनों को भी निर्देशित कर दिया गया है कि माह जून, जुलाई एवं अगस्त 2025 आवंटन की एकमुश्त राशन सामग्री का हितग्राहियों को समय-सीमा में प्रदाय करें, साथ ही हितग्राहियों को भी आश्वस्त किया जाता है कि सभी को राशन सामग्री समय पर प्राप्त होगी।

आगामी मानसून सीजन में संभावित बाढ़ के कारण राशन सामग्री के परिवहन भण्डारण एवं वितरण में आने वाली समस्याओं के निराकरण एवं पात्र परिवारों को समय-सीमा में राशन सामग्री उपलब्ध कराये जाने हेतु NFSA/PMGKAY अंतर्गत सम्मिलित पात्र परिवारों को माह जून, जुलाई एवं अगस्त 2025 की एकमुश्त राशन सामग्री का वितरण किये जाने के निर्देश दिये गये है जिसके विरूद्ध आज दिनांक की स्थिति में जिले का 60 प्रतिशत भण्डारण केन्द्रों से उठाव कर संबंधित शा.उ.मू.दुकानों पर परिवहन भी किया जा चुका है, शेष मात्रा का परिवहन भी तीव्र गति से जारी है।

जिले में चावल का पर्याप्त भण्डारण न होने एवं अन्य जिलों से चावल समय पर प्राप्त न होने के कारण परिवहन समय-सीमा में नहीं हो सका। वर्तमान में चावल रीवा, सतना, कटनी एवं जबलपुर जिले से प्राप्त हो गया है, जिसका परिवहन अन्नदूत परिवहनकर्ताओं के माध्यम से संबंधित शा.उ.मू. दुकानों पर पहुँचाया जा रहा है जो कि लगभग 3 से 4 दिनों में शत-प्रतिशत पहुँच जायेंगा।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म