राष्ट्रीय डाॅक्टर्स डे पर ब्राह्मण समाज ने किया चिकित्सकों का सम्मान - Shivpuri

शिवपुरी - राष्ट्रीय डाॅक्टर्स डे पर ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी चिकित्सकों के निवास पर पहुॅचे जहां उन्होने मानवता की सेवा करने एवं स्वस्थ्य समाज के निर्माण में अहम भूमिका अदा करने पर जीवनदाता के रूप में चिकित्सकों को सम्मानित किया। 

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिलाध्यक्ष  पुरुषोत्तम कांत शर्मा, कुंज बिहारी पाराशर ,कैलाश नारायण मुद्गल एवं राजकुमार सरैया ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि डाॅक्टर न केवल जीवनदाता हैं, बल्कि मानवता की सेवा में समर्पित हैं यह मानव जीवन को बचाने, रोंगों से लड़ने और स्वस्थ्य समाज के निर्माण में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। 

इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन की कार्यकारिणी शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों के निज निवास पर पहॅुची जहाॅ उन्होने जीवनदाता के रूप में डाॅ.एस के पौराणिक, डाॅ. गिरीश चतुर्वेदी, डाॅ. पी.के.खरे. डाॅ.सुखदेव गौतम, डाॅ. चन्द्रशेखर गुप्ता, डाॅ.पी.डी.शर्मा, डॉक्टर जी पी बिरथरे आदि को शॉल श्रीफल, स्मृति चिन्ह व भगवान श्री परशुराम जी की पट्टिका एवं पुष्पमाला पहनाकर आभार प्रकट करते हुये सम्मानित किया। 

इस अवसर पर डाॅ. गिरीश चतुर्वेदी ने कहा कि डाॅक्टर होना एक चुनौती पूर्ण वचनवद्धता है सभी डाॅक्टरों को नैतिकता और जरूरतमंदों की मदत का जज्बा बनाए रखना चाहिये हम अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को समझकर चिकित्सा को मानवीय सेवा का संकल्प लेते हैं। डाॅ. पी.के.खरे ने कहा कि इस दिन डाॅक्टरो को मौका मिलता है कि वे अंतर्मन में जाकर चिंतन करते हुये अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को समझे और मानवता की सेवा में लग जाएं। डाॅ. एस.के पौराणिक ने कहा कि डाॅक्टर्स डे हम सभी डाॅक्टरों को अपनी चिकित्सकीय जिम्मेदारी को पुनर्जीवित करने का अवसर देता है। तथा समाजसेवी डाॅ. सुखदेव गौतम ने कहा कि डाॅक्टरों का सम्मान चिकित्सा के साथ समर्पण, सेवा और मानवीय संवेदनाओं का दायित्व निर्वहन करने अवसर है। सभी डाॅक्टर्स दृढ़संकल्पित होकर मानवता की सेवा में लग जाना चाहिए। बुर्जुगों एवं युवाओं को प्रतिदिन योग व व्यायाम करने व स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी। डाॅ.चन्द्रशेखर गुप्ता ने भी कहा कि डाॅक्टरों को मानवता व समाज हित को सर्वोपरि रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन इस प्रकार से करना चाहिए कि अंतिम छोर के व्यक्ति को भी स्वास्थ्य लाभ मिल सके। मानवता की सेवा ही प्रथम ध्येय होना चाहिये। 

इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के कैलाश दुबे, श्रीनिवास उपाध्याय,सी.पी.उपाध्याय, कुंजबिहारी शर्मा, हरगोविन्द शर्मा, सतीष सड़ैया, कैलाश मुदगल, डाॅ.गोविन्द विरथरे, कैलाश भार्गव, सुरेन्द्र पाठक, सत्यनारायण दीक्षित, राजेन्द्र पाण्डेय, विशम्भर दयाल दीक्षित सुरेश भार्गव, ओमप्रकाश समाधिया, एन.पी.अवस्थी, नलिन अवस्थी, राजकुमार सड़ैया, अरविन्द सरैया, राजू पिपरघार, महावीर मुदगल, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे अंत में सभी का आभार श्रीनिवास उपाध्याय द्वारा प्रकट किया गया। 
           

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म