पात्र हितग्राही को नहीं मिला आवास योजना का लाभ, जर्जर मकान में रहने पर विवश - Narvar

नरवर - स्थापना दिवस पर भाजपा गांव-गांव जाकर देश - प्रदेश की योजनाओं का बखान सिर्फ चौपालों और बड़े - बड़े मंचों पर कर रही है लेकिन धरातल पर योजनाएं दम तोड़ रही है नरवर तहसील के नगर परिषद नरवर के वार्ड नंबर 09 में एक पात्र परिवार को आवास का लाभ नहीं मिला है।

आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने से परिवार जर्जर मकान में रहने पर विवश है नरवर के लखनसिंह पिता मन्नूलाल कुशवाह निवासी वार्ड नंबर 09 के परिवार में एक बेटी,बेटा-बहु है बेटे की पॉवर सोलर प्लांट पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी से घर चल रहा है। परिवार में कमाने वाला मात्र बेटा देवेन्द्र कुशवाह है। दो बेटियों मे से एक बेटी की शादी हो चुकी है लखनसिंह का कहना है गरीबी रेखा का राशन कार्ड बना है बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए हितग्राही का कहना है कि मैने ऑनलाइन आवेदन करने के बाद नगर परिषद नरवर को दस्तावेज उपलब्ध भी कराए थे इसके बाद पटवारी द्वारा मौका निरीक्षण कर सत्यापन किया गया था पटवारी ने कहा कि आवास आते ही हम इस योजना का लाभ दिला देंगे वहीं पीड़ित द्वारा बताया गया कि उसे सीएमओ ने रामकिशन कुशवाह पूर्व पार्षद वर्तमान में नगर परिषद का जेसीबी चालक से बात करने को कहा जब उससे संपर्क किया तो उसने आवास के लिए मना कर दिया मामले में सीएमओ प्रवीण नरवरिया को फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया, जब पीड़ित ने सीएमओ से फोन पर वार्तालाप किया तो उन्होंने कहा कि योजना के लिए नाम हम जिले में भेजते है जिले से सूची भोपाल जाती है। 

भोपाल से दिल्ली जाती है उसके बाद कार्रवाई होती है इसके बाद पीड़ित ने 181 सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद सीएमओ ने 181 सीएम हेल्पलाइन से ही आवास लेने की बात कही,वही पीड़ित हितग्राही द्वारा एसडीएम करेरा को आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म