उत्तरप्रदेश के फतेहपुर से सामने आया अजीबोगरीब मामला. 50 साल की दादी अपने समधी संग ₹3 लाख नकद और ₹15 लाख के जेवर लेकर फरार. प्रेम प्रसंग का खुलासा, पुलिस तलाश में जुटी!
जानकारी के अनुसार परिजनों के मुताबिक दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था. परिजनों का आरोप है कि महिला जाते समय घर से तीन लाख रुपये नकद और करीब 15 लाख रुपये के जेवरात भी साथ ले गई है. हैरानी की बात यह है कि महिला के तीनों बच्चे विवाहित हैं और खुद वह भी दादी बन चुकी है. पीड़ित परिवार का कहना है कि जब इस संबंध में कोई कार्रवाई करने की बात कही जाती थी तो 50 साल की महिला द्वारा उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जाती थी. परिजन ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक (एसपी) से की है. फिलहाल असोथर पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार महिला व समधी की तलाश जारी है!
पीड़िता की बहू सोनम देवी ने बताया कि उनकी सास समधी संग फरार हो गई है. सोनम के अनुसार, उनके ससुर ने जो खेत बेचा था उसकी रकम लेकर सास फरार हो गई है. सोनम और उसकी पति ने अब एसपी से मामले में कार्रवाई की मांग की है!
