पिछोर - शिवपुरी जिले के अन्तर्गत आने वाले थाना पिछोर पुलिस व्दारा चोरी की मोटरसाईकिल से वारदात करने की नियत से घूम रहे आरोपी को एक 315 बोर के देशी कट्टे मय जिन्दा राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन में एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अवैध हथियारों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत दिनांक 14.07.25 को मुखविर की सूचना पर से थाना पुलिस व्दारा आरोपी प्रधुम्म पुत्र राजाराम अहिरवार उम्र 26 साल निवासी ग्राम सेमई थाना धीरपुरा जिला दतिया के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड, एक अपाचे मो.सा. विना नम्वर की जप्त की गयी आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूध थाना पिछोर पर अपराध क्र. 396/25 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का अपराध कायम करविवेचना में लिया गया जप्त सुदा मो.सा. की तस्दीक करने पर मो.सा. थाना माधौगंज जिला ग्वालियर के अपराध क्र. 198/25 धारा 303 (2) बीएनएस में चोरी की होना पाई गयी जिसकी सूचना सम्वधित थाने को दी गयी है गिरफ्तार सुदा आरोपी को जे आर पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
सराहनीय भूमिका - थाना प्रभारी निरी. जितेन्द्र सिंह मावई, चौकी प्रभारी हिम्मतपुर उनि संजय लोधी, आर 130 अंकित सिंह, आर. रामअवतार, सैनिकि राहुल भार्गव, सैनिक सिरनाम लोधी की सराहनीय भूमिका रही।
Tags
Pichhore