बदरवास - कोलारस पुलिस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बदरवास थाना पुलिस द्वारा राजस्थान से लाई जा रही अवैध देशी एवं अंग्रेजी शराब 07 पेटी कीमती 28500 रुपये एवं एक मोटरसईकिल जप्त कर आरोपी लाल साहब उर्फ कल्ला धाकड़ को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमनसिंह राठौड के द्वारा जिले में शराब माफिया अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने व जीरो टॉलरेंस अपनाने के निर्देश दिये गये है उक्त निर्देशों के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी संजीव मुले तथा एसडीओपी महोदय कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन मे दिनांक 09.07.25 को थाना बदरवास पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति राजस्थान से मोटरसाईकिल पर शराब लेकर बेचने के लिये धुआई टैटाई तरफ से आ रहा है उक्त सूचना पर से आरोपी लाल साहब उर्फ कल्ला पुत्र पहलवान सिंह धाकड उम्र 30 साल निवासी कुमरऊआ थाना बदरवास के कब्जे से कुल पेटी 07 शराब जिसमें राजस्थान की घुघरू स्टांग देशी मदिरा की 02 पेटी 84 क्वार्टर कुल 15 लीटर कीमती 1500 रूपये,एवं राजस्थान क्लास्कि ब्हस्की के फ्रूटी जैसे प्लाउच की 02 पेटी कुल 78 क्वार्टर कुल 14 लीटर कीमती करीबन 7800 रूपये,एवं राजस्थान के 04 पेटी हील टोप ग्रीन क्लास्कि ब्हस्की कुल 192 क्वार्टर कुल 34 लीटर कीमत 19200 रूपये कुल शराब के 354 क्वार्टर प्रत्येक क्वार्टर में 180 एमएल शराब भरी है कुल शराब 63 लीटर कीमती 28500 रूपये एव एक एचएफ डीलक्स मोटरसाईकिल जिसका रजिस्टेशन नंबर MP33MW0367 को जप्त कर आरोपी लाल साहब उर्फ कल्ला धाकड के विरूध्द थाना बदरवास मे अपराध क्र.210/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
इनकी रही सरायनीय भूमिका- निरी.विकास यादव , उनि राकेश शिवहरे, सउनि सतेन्द्र सिह जादोन आर 813 सदन,आर 656 थान सिंह ,आर 609 अनिल सिकरवार,आर.185 नीरज ओझा,आर रिंकू,मआर 736 पूजा शर्मा थाना बदरवास जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।
