सहकारी समितियों के माध्यम से कृषकों को किया जा रहा है उर्वरक का वितरण - Shivpuri

 
शिवपुरी - शिवपुरी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, शिवपुरी द्वारा कृषकों को उर्वरक एवं कृषि ऋण उपलब्ध कराने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। बैंक की 86 संबद्ध प्राथमिक सहकारी समितियों (बी-पैक्स) के माध्यम से आज शुक्रवार को कुल 220 कृषकों को ₹35.90 लाख का ऋण वितरित किया गया है। साथ ही बकाया ऋण के विरुद्ध ₹11.56 लाख की वसूली की गई है।

डीएमओ द्वारा 19 जून को ₹1.12 करोड़ के खाद के रिलीज़ ऑर्डर प्राप्त हुए थे, जिनका भुगतान मार्कफेड को आज शुक्रवार को बैंक द्वारा कर दिया गया है। मार्कफेड की नकद खाद का राशि ₹281.50 लाख, कमीशन राशि ₹4.79 लाख तथा शेष 19.83 मी. टन खाद की राशि ₹1.61 लाख है।

अब तक जिले में कुल 1,576 कृषकों को ₹213.20 लाख का रासायनिक उर्वरक परमिट के माध्यम से कृषि ऋण के रूप में उपलब्ध कराया गया है समस्त कृषकगण अपनी आवश्यकता अनुसार संबंधित सहकारी समितियों से परमिट पर उर्वरक ले सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म