कोलारस कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत किया सोयावीन के वीज का वितरित - Kolaras

             
कोलारस - कृषि विभाग कोलारस द्वारा राष्ट्रीय खादय सुरक्षा मिशन योजना अन्तर्गत तिलहनी फसलों को बढावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा संचालित वेल्यू चेन कलस्टर सोयावीन मैं विकासखण्ड के 500 हेक्टर क्षेत्र ग्राम राजगढ, पाली, तेंदुआ, डेहरवारा, टोरिया कुंडली ग्राम चयनित किए जाकर सभी वर्ग के कृषकों को 2 से 5 वि घा तक सोयावीन बुवाई सोयावीन वीज निशुल्क आज ग्राम राजगढ एवं पाली के कृषकों को जनपद अध्यक्ष भरतसिह चौहान वारिष्ठ भाजपा नेता ओ०पी० भार्गव जिला पंचायत सदस्य नवल सिंह जाटव द्वारा कृषको को सोयावीन वीज निःशुल्क वितरण करवाया गया।

जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान ने कहाँ हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीयमंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव चहाते है कि देश में खाने के तेल का उत्पादन बढे सरकार ने किसानों के हित मे नेशनल मिशन ऑन एडिवल आवल को केवीनेट ने मंजूरी दी है बीच वितरण कार्यक्रम में कृषि विभाग के वारिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पवन द्विवेदी एवं क्षेत्रीय कृषि विस्तार अधिकारी राहुल दुवे अदिराम राजे एवं भारी संख्या में कृषक मौजुद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म