थाना सिरसौद पुलिस द्वारा सायबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत हायर सेकेन्डरी स्कूल सिरसौद के बच्चों को किया जागरूक - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा सायबर सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे सेफ क्तिक अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में आज थाना सिरसीद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिरसौद के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरसौद में एसडीओपी पोहरी सुजीत सिंह भदौरिया के नेतृत्व में आज दिनांक 05.02.2025 को थाना प्रभारी सिरसीद उपनिरीक्षक मुकेश दुबोलिया एवं थाना सिरसौद स्टाफ द्वारा सायवर जागरुकता अभियान आयोजित किया गया उक्त अभियान के तहत एसडीओपी पोहरी सुजीत सिंह भदौरिया द्वारा स्कूल के बच्चों, प्रामीणों, महिलाओं एवं बुद्धजनों को, पुलिस एवं जांच एजेंसियों के अधिकारी बनकर अपने सगे संबंधियों एवं रिश्तेदारों के गिरफ्तार होने की बोलकर रूपये ऐंठने (डिजिटल अरेस्ट), अज्ञात व्यक्ति द्वारा वीडियो कॉल के माध्यम से अन्नील वीडियो बनाकर ब्लेकमेलिंग कर रूपये ऐंठने (सेक्सटोर्शन), बैंक अधिकारी बनकर फोन कॉल के जरीये अकाउंट नम्बर एवं ओटीपी प्रास कर रूपये ऐंठने, नौकरी लगाने व लॉटरी निकलने का लालच देकर रूपये ऐंठने, किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बनबाने का प्रलोभन देकर रूपों की मांग करना एवं केवायसी कप्लीट कराने के नाम पर बैंक के अकाउंट की जानकारी प्राप्त कर रूपये ऐंठने आदि के आरे में अवगत कराना गया इसके अलावा थाना प्रभारी सिरसौद मुकेश दुबोलिया द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफोर्म फेसबुक, व्हाटसएप, इन्स्टाग्राम, एक्स, टेलीग्राम आदि के सुरक्षित उपयोग एवं अनजाने लिंक पर क्लिक न करने एवं पासवर्ड के टू-स्टेफ बेरीफिकेशन के संबंध में वताया गया। साथ ही स्कूल की लडकियों को अपनी फोटो सोशल मीडिया प्रोफाईल पर न लगाने एवं निजी फोटो को पब्लिक में शेयर नही करने के बारे में समझाईस दी गयी एवं लोगो को सायबर फ्रॉड का शिकार होने पर तत्काल सायबर हेल्पलाईन नंबर 1930 पर कॉल करने की एवं नजदीकी पुलिस घाने पर रिपोर्ट करने की समझाईस दी गयी। इस अवसर पर विद्यालय के करीबन 150-200 बच्चे, प्राचार्य एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे।

इस संपूर्ण जागरूकता अभियान में थाना प्रभारी सिरसौद उपनिरीक्षक मुकेश दुबोलिया, सउनि जगदीश भिलाला, प्रआर. 797 संतोष सिंह, प्रआर.1000 सोनू रजक, म.प्रआर.679 रचना शाक्य, आर.257 मुकेश परमार, आर.908 राय सिंह की सराहनीय भूमिका रही।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म