एकीकृत माध्यमिक विद्यालय चंदोरिया के बच्चों को मिली साइकिले - Kolaras



कोलारस - कोलारस के शा. मा. विधालय चंदौरिया में शासन की नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत 2022-23 के कक्षा - 6 के पात्र 11 छात्र, छात्राओं को ग्राम सरपंच, उप सरपंच एवं शाला प्रवंधन समिति के सदस्यों  द्वारा संस्था प्रभारी सुकमाल जैन एवं शिक्षक विक्रम व्यास शालेय स्टाफ़ की उपस्थिति में  नि:शुल्क साईकिलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने बच्चों को प्रोत्साहित किया तथा नियमित गणवेश पहनकर शाला आने का आव्हान किया। कार्यक्रम में लक्षण सिहं कुशवाह, उप सरपंच महेन्द्र धाकड़,  हरज्ञान कुशवाह, भरत कुशवाह, देवेन्द्र जाटव, क्रांति जाटव, शिखा चौहान, सईद उद्दीन, मंजू कुशवाह सहित अनेक ग्रामवासी तथा स्कूलीबच्चे मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म